ayodhya 34 - साहब‌! मैं जिंदा हूं मेरी जमीन मुझे वापस दिला दीजिए।

साहब‌! मैं जिंदा हूं मेरी जमीन मुझे वापस दिला दीजिए।

बीकापुर - अयोध्या

साहब‌! मैं जिंदा हूं मेरी जमीन मुझे वापस दिला दीजिए।

ayodhya 34 - साहब‌! मैं जिंदा हूं मेरी जमीन मुझे वापस दिला दीजिए।

साहब मैं अभी जिंदा हूं मुझे मेरी वह जमीन वापस दिला दीजिए राजस्व कर्मी अपने खेतों में मुझे मिर्ची खा कर दूसरे का नाम विरासत दर्ज कर दिया संपूर्ण समाधान दिवस में पेश होकर अपनी व्यथा सुनाते हुए  | हीरालाल ने कहा मैं अभी जिंदा हूं अपने जिंदा होने का सबूत दिया और यह सुनते सभी अधिकारी चौक गए उप जिला मजिस्ट्रेट ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर शिकायतकर्ता को घर भेजा मामला तहसील क्षेत्र बीकापुर के ग्राम पंचायत जाना बाजार का है|  ग्राम निवासी हीरालाल पुत्र फ्राई की जमीन गाटा संख्या 2300 ,1423 ,1426 फसल के खसरा पीड़ित के नाम है | इसी गाटा संख्या में 1427 1432 फसली के खसरा में हीरालाल कुंभ दिखाकर उनकी जमीन भाई हीरालाल की पत्नी राष्ट्रपति के नाम राजस्व विभाग के नाम दर्ज कर दी |
पीड़ित ने खतौनी की आवश्यकता पड़ने पर जब नकल निकाली तो उसके होश उड़ गए , क्योंकि उसकी पत्नी ने उसे मृत दिखा दिया गया है दूसरे का नाम दर्ज हो चुका था जिसकी शिकायत पीड़ित ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस तहसील बीकापुर में पहुंचकर की शिकायत के निस्तारण के लिए खतौनी में नाम दर्ज कराने का आश्वासन एसडीएम प्रशांत कुमार ने पीड़ित को दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *