सावन के पहले सोमवार पर आस्था का सैलाब, भोले के जयकारे से गूंजी श्रीरामनगरी।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में सावन का पहला सोमवार आज है। रामनगरी के शिवालयों में सुबह से ही भक्त जलाभिषेक कर रहे है। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सोमवार को चार बजे से शिवालयों के पट खुल गए। भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा सरयू तट किनारे बने नागेश्वर नाथ और राम मंदिर संपर्क मार्ग के सामने राम पथ पर स्थापित क्षीरेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सर्वाधिक भीड़ देखने को मिल रही है। इसलिए इन शिव मंदिरों में अतिरिक्त प्रशासनिक व्यवस्थाएं की गई है।
नागेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक सभाजीत तिवारी ने बताया ” पौराणिक शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब सावन महीने में रहता है। इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ रहे है, जो विशेष है। साथ कांवड़ियां भी तिथियां के अनुसार बीच-बीच में जल चढ़ाने के लाखों की संख्या में पहुंचते हैं।
पहले सोमवार को भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुबह तीन बजे भोलेनाथ की पहली आरती करके मंदिर के पट खोल दिया गया। इसी के साथ श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के अनुसार पूजा- अर्चना का कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं। शाम को मंदिर में झांकी सजाई जाएगी और नागेश्वर नाथ भगवान की 1051 बत्ती की महाआरती भी होगी।