सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिना एक्सपायरी हुई दवाएं गड्ढे में फेंकना बना चर्चा का विषय।
तारून_अयोध्या।
अयोध्या जिले के तारून सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिना एक्सपायरी दवाएं गड्ढे में फेंकना दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। फेंकी गई दवाइयां व इंजेक्शन 2024 तक मान्य है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह कर्मचारियों द्वारा मरीजों को न बांट कर अस्पताल के पश्चिम टंकी के पास गड्ढे में फेंक कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई। सरकार मरीजों के लिए अच्छी से अच्छी दवाइयां इंजेक्शन आपूर्ति कर रही है, लेकिन तारून सीएचसी के कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। क्षेत्र में इस तरह की घोर लापरवाही की चर्चा दिनभर बनी रही।
सीएससी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर पंचम कमलेश यादव से इस संबंध में जानकारी मांगा तो उन्होंने दूरभाष के माध्यम से बताया कि भूल बस कर्मचारियों द्वारा एक्सपायरी समझ कर गड्ढ़े में फेंका गया था। दवाइयां एक्सपायरी नहीं थी। दोबारा गड्ढ़े से निकालकर लाकर स्टोर रूम में रखवा दिया गया तथा कर्मचारियों को सख्त हिदायत दिया हूं कि भविष्य में ऐसा ना हो।