सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव लगा मेला।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव के अवसर पर रविवार को आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। यहां पर बीकापुर की पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान ने फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया। मेले में अलग-अलग स्वास्थ्य काउंटर पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जरूरतमंदों का आयुष्मान कार्ड और दवा का वितरण किया गया।संचालक स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा ने किया।
पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
अधीक्षक डॉक्टर एके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड अब नए ऐप के तहत सूची में शामिल लाभार्थी अपने एंड्रॉयड मोबाइल में खुद भी बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेले में आयुष्मान कार्ड पत्रों को नए एप्स से बनाकर वितरित किया जाएगा। मेले में करीब आधा दर्जन जरूरतमंदों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडे राना, चिकित्सक एसके मौर्य, अनुराग गुप्ता, डॉक्टर शादाब, प्रतीक्षा वर्मा, काउंसलर खुशबू, नीलम, आयुष्मान मित्र नवीन पांडे सहित अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।