अयोध्या सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर अब घटतौली नही हो सकेगी। इसके लिए प्रदेश कि योगी सरकार ने जनपद मुख्यालय पर इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन भेजी है। इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से थंब इंप्रेशन की डिवाइस को जोड़ दिया जाएगा। तौल मशीन पर सही वजन होने पर ही थंब इंप्रेशन मशीन पर अंगूठा लग सकेगा।
घटतौली होने पर थंब इंप्रेशन डिवाइस पर नहीं होगा प्रोसेस। बाट माप विभाग इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन में डिवाइस इंस्टॉल करेगा। जल्द ही जनपद के सभी सरकारी गल्ले की दुकान पर इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। ब्लूटूथ से मशीन को कनेक्ट किया जाएगा। इस मशीन को संचालित करने के लिए सभी दुकानदारों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जनपद के सभी पांचों तहसीलों के 994 दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन इंस्टॉल की जाएंगी।
डीएसओ बृजेश कुमार मिश्र ने बताया कि सोहावल में 165 व सदर तहसील के 238 कोटेदारों की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन पहुंच चुकी है। बीकापुर के कोटेदारों के यहां ईडब्ल्यूएस मशीन भेजी जा रही है। इसके बाद मिल्कीपुर व रूदौली क्षेत्र के कोटेदारों की दुकानों पर ईडब्ल्यूएस मशीन भेजी जाएगी।
उन्होंने बताया कि ई-पास मशीन से जुड़ने के बाद कोटेदार ऐसा नहीं कर पाएगा कि उपभोक्ता का अंगूठा लगवा ले और खाद्यान्न न दे। अब अंगूठा लगने के बाद खाद्यान्न देने के बाद ही प्रोसेस पूरा होगा। इस से कोटेदार चोरी नहीं कर पाएगा। हमारा लक्ष्य है कि मार्च माह में होने वाले खाद्यान्न वितरण तक जिले की सभी 994 कोटे की दुकानों तक ईडब्ल्यूएस मशीन क्रियाशील कर ली जाए
शादी का झांसा देकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लुटेरी… Read More
अवैध खनन में जेसीबी व दो ट्रैक्टर पकड़े। कूरेभार सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना… Read More
श्रीहनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास ने तोड़ी पुरानी परंपरा, श्रीरामलला को अर्पित किया छप्पन भोग।… Read More
18 मण्डलों में स्थापित होगी फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब, मिलेगा रोजगार। लखनऊ। लखनऊ उत्तर… Read More
टूटी सदियों पुरानी परंपरा, तीर्थ पुरोहित ने किया "बही लेखन" परंपरा का निर्वहन। अयोध्या। अयोध्या… Read More
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More