समाजवादी पार्टी ने ज्ञापन सौंप कर महंत राजूदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की किया मांग।
अयोध्या।
अयोध्या समाजवादी पार्टी ने ज्ञापन सौंपकर महंत राजूदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। ज्ञापन में महंत राजूदास के सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियों अपलोड़ करने की जानकारी दी गयी है। जिसमें महंत राजूदास के द्वारा सपा राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या को जूता मारने वाले को साधुवाद करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ टिप्पणी की गई है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव का कहना है कि इस वक्तव्य से सपा कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है। यह जातीय भेदभाव को बढ़ाने वाला है। वीडियो अनेको यूट्यूब चैनल व अन्य चैनल पर प्रकाशित हुआ है। जिसको सैकड़ो लोगो के द्वारा देखा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि महंत राजूदास के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके कारवाई की जाय।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेजनारायन पाण्डेय व आनंदसेन यादव, विधायक अभय सिंह, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, आदि सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के मौजूद रहे।