हाईस्कूल की छात्रा की रहस्यमय हालत में मौत के मामले में सनबीम स्कूल बुरी तरह से फंस गया है। परिवार की ओर से दर्ज एफआईआर को आधार माना जाए तो स्कूल की मान्यता भी खतरे में पड़ सकती है। इसी को लेकर रविवार को जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेश कुमार स्कूल भी पहुंचे लेकिन वहां ताला बंद था। उन्होंने मृतक छात्रा के परिजन से मुलाकात कर शोक जताया और बयान लिए। बताया जाता है कि सीबीएसई बोर्ड यदि इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लेता है तो स्कूल की सीबीएससी की फ्रेंचाइजी भी रद्द हो सकती है। एफआईआर के अनुसार स्कूल परिसर में छात्रा से गैंगरेप, हत्या और साक्ष्य मिटाने आदि का आरोप है। सीबीएसई बोर्ड के नियमों के अनुसार इस प्रकार की घटना उसके निर्धारित मापदंडों का घोर उल्लंघन हैं। बोर्ड की ओर मान्यता दिए जाने से पूर्व स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के हित में पूरी प्रक्रिया सम्पादित कराई जाती है। जिसमें जूविनाइल एक्ट के तहत बच्चों के शारिरिक और मानसिक उत्पीड़न पर मान्यता रद्द किए जाने का भी प्राविधान है। रविवार को जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेश कुमार ने बताया कि घटना संज्ञान में है और बहुत ही गंभीर है।
स्कूल प्रशासन द्वारा सीबीएसई गाइडलाइन का पालन किया जा रहा था या नहीं इसकी पूरी जांच होगी। स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्या से जवाब मांगा गया है। उन्होंने बताया कि वह स्कूल गए थे वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद मृतक छात्रा के परिवार वालों से मिल कर उनसे बातचीत की। डीआईओएस ने बताया कि जांच के बाद पूरी रिपोर्ट सीबीएसई बोर्ड को भेजी जायेगी। रिपोर्ट में यदि विपरित तथ्य आते हैं तो नियमानुसार सभी तरह की कार्रवाई की जाएगी। जिसमें यदि फ्रेंचाइजी है तो वह और मान्यता दोनों रद्द हो सकती है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More