सड़क हादसे में वाहन चालक युवक की हुई दर्दनाक मौत।
बीकापुर_अयोध्या।
तमिलनाडु के श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन कराने लाए ट्रैवल वाहन के 25 वर्षीय चालक की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सोमवार रात करीब 11बजे बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुराहट में पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज के सामने प्रयागराज हाईवे पर हुआ। मृतक युवक तमिलनाडु के श्रद्धालुओं को वाराणसी से लेकर अयोध्या दर्शन कराने आया था। और दर्शन कराने के बाद अयोध्या से वापस लौटते समय खजुरहट में स्थित एक ढाबे पर भोजन करने के लिए रुक गया था। इसी दौरान सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। कोतवाली पुलिस द्वारा पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। और मृतक के घर वाराणसी सूचना भेजी गई है।