सड़क हादसे में युवक की मौत असमय काल के गाल मे समाये आनन्द कुमार राव

रुदौली-अयोध्या

IMG 20190308 WA0004 - सड़क हादसे में युवक की मौत असमय काल के गाल मे समाये आनन्द कुमार राव

नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट-अयोध्या

  • पटरंगा थाना क्षेत्र के रौजागांव अलियाबाद मार्ग पर केबिल डालने के लिए खोदी गई गड्ढ़े में गिरने से मोटर साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
  • जानकारी के अनुसार समाज सेवी दिवाली के डॉ0 राम अवघ के नाती आनन्द कुमार राव पुत्र उदयराज अपने ननिहाल दिवाली मे रहकर ए टू जेड कम्प्यूटर एवं कोचिंग सेंटर मवई चौराहा पर चलाते थे।
  • मंगलवार की रात 8:30 के करीब रौजागांव चीनी मिल से मोटर साइकिल से वापस आते समय इचौलिया के पास सामने से आ रही गन्ना लदी ट्राली से बचने के चक्कर मे दूर संचार द्वारा खोदे गये जानलेवा गड्ढे मे फंस गये।
  • जिससे उनका संतुलन अपनी बुलेट मोटर साइकिल से बिगड गया और वह आठ फिट नीचे गड्ढे मे गिर गये और बुलेट मोटरसाइकिल उनके ऊपर आ गिरी जिससे उनके सिर मे गंभीर चोट आ गयी।
  • सूचना पर पहुंचे परिवारी जन संग प्रधान प्रतिनिधि रामभवन रावत आनंद कुमार को तुरंत सी एच सी रुदौली लेकर पहुंचे जहाँ पर चिकित्सक द्वारा आनंद को मृत घोषित किए जाने पर एवं परिजनो द्वारा कोइ कानूनी कार्यवाही ना करवाये जाने की सिफारिस पर शव को आनन्द कुमार के पैत्रिक आवास बहराये पोस्ट पिरखौली थाना रौनाही जिला अयोध्या लेकर चले गये।
  • ज्ञात हो कि दूर संचार द्वारा केबिल डालने के लिए खोदे गए गड्ढ़े में केबिल तो डाल दिया गया लेकिन गड्ढ़े को पाटना भूल गए जिससे आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *