सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई तथा उसकी दो पुत्रियां गंभीर रूप से घायल
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई तथा उसकी दो पुत्रियां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने हालत चिंताजनक देख तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान बाइक चालक की मौत हो गई। तथा गंभीर रूप से घायल दोनों पुत्रियों को चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार करौंदिया थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर के रहने वाले 35 वर्षीय रिंकू सोनकर अपनी पुत्री इच्छा 14 वर्ष तथा महक 4 वर्ष के साथ अयोध्या जा रहे थे । वजह से ही अयोध्या जनपद की सीमा के अंदर घुसे और चौरे बाजार पहुंचे तभी एक ट्रक की चपेट में आकर बाइक पर सवार सभी लोग अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से चौरे बाजार चौकी पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। जहां पर तैनात चिकित्सक में गंभीर रूप से घायल तीनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गहन चिकित्सा इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रिंकू सोनकर की मौत हो गई। तथा उनकी दोनों पुत्रियों इच्छा तथा महक को मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर किया गया। इधर मौत की सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए और मृतक के घर परिवार में कोहराम मच गया। चौरे बाजार पुलिस चौकी द्वारा दुर्घटना करने वालीीी ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।