सड़क हादसे में एक की मौत, पांच घायल|
बीकापुर_अयोध्या|
सड़क के किनारे खड़ी ट्राली से मजदूरों से भरी ऑटो टकराई, रौनाही थाना क्षेत्र के एक मजदूर युवक की मौत, 5 मजदूर हुए घायल, घायलों को उपचार के लिए सीएचसी तारून लाया गया, एक मजदूर की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल किया गया रिफर, थाना तारुन के नेतवारी चतुरपुर के पास चनहा पिपरी जलालपुर मार्ग पर शनिवार रात्रि हुआ हादसा।