सड़क पर उतरे सपाई, बाबा साहब की तस्वीर को लेकर किया विरोध प्रदर्शन।
अयोध्या।
अयोध्या जिले में समाजवादी पार्टी राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को लगातार जान से मारने की धमकी उनके आवास एवं काफिले पर हमले की घटना सहित उत्तर प्रदेश में पीडीए समाज के उत्पीड़न की बढ़ रही घटनाओं में उत्तर प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को लेकर बृहस्पतिवार को सपा जिलाध्यक्ष की अगुवाई में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रेस क्लब से लेकर कचहरी गेट तक बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर प्रदर्शन किया गया। और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अयोध्या को सौंपा।
इस दौरान जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि भाजपा सरकार करणी सेना को लगातार संरक्षण दे रही है। करणी सेना द्वारा सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर किया गया। हमला ध्वस्त कानून व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है। आज पीडीए के लोगों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है। पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आए दिन जनता का उत्पीड़न,हत्या,लूट,महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और अराजकता की घटनाएं आम हो गई है। कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई है। भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बढ़ गए हैं।
पवन पांडेय ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ है और दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाए।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। कार्यक्रम को महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,हामिद जाफर मीशम,पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा,राम सागर वर्मा,राम जी पाल,जेपी यादव,राजेश पटेल,एजाज़ अहमद,आकिब खान,ललित यादव,जय सिंह यादव,राघवेंद्र सिंह (अनूप),लाल बहादुर शुक्ला,सरोज यादव,पृथ्वीराज यादव,रक्षाराम यादव,माखन लाल यादव,धर्मवीर वर्मा,राकेश चौरसिया सहित बड़ी संख्या पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।