सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, चार लोग घायल।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अधिवक्ता सहित चार लोग घायल हो गए। तीन को गंभीर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सोमवार देर शाम मलेथू कनक रेलवे हाल्ट स्टेशन के समीप दो बाइकों में टक्कर हो गई। जिसमें राम आशीष निवासी जानकीपुर लुत्फाबाद बछौली की मौत हो गई। अनुराग, शुभम और किशन सभी निवासी ग्राम लुत्फाबाद बछौली जानकीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी बीकापुर लाया गया। हालत चिंताजनक देख सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
दूसरी सड़क दुर्घटना बुधवार सुबह अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर चांदपुर के समीप हुई। जिसमें बीकापुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता आलोक सिंह घायल हो गए। यह हादसा साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में हुआ। प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।