सड़क की पैमाइश के दौरान एक पक्ष के युवक की लाठी डंडों से पिटाई करके गंभीर रूप से घायल, मुकदमा दर्ज।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर सड़क की पैमाइश के दौरान एक पक्ष के युवक की लाठी डंडों से पिटाई करके गंभीर रूप से घायल कर देने के आरोप में कोतवाली पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष के चार नामजद सहित सात आरोपियों के विरुद्ध मारने पीटने, धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली अंतर्गत बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र के रामपुर परेई निवासी रामतेज मिश्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा रामपुर परी के निवासी संतोष कुमार यादव, अखिलेश कुमार यादव, संतोष का भांजा नाम अज्ञात, विकास यादव तथा तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
आरोप है कि धेनुवावां मार्ग से उनके घर की तरफ जाने वाली सड़क पर बने गड्ढे की पैमाइश 14 अगस्त को लगभग 5 बजे शाम को राजस्वटीम द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान आरोपीगण खफा हो गये और अरुण कुमार मिश्र को गिराकर लात मूंका डन्डा से मारने लगे। उनके शरीर पर तथा आंख के नीचे गंभीर चोटें आयी है। जब वह और वहां मौजूद अन्य लोग बचाने दौडे तो उन्हे भी लाठी डन्डे से मारा पीटा गया। लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर जान बची। अरुण कुमार मिश्रा को मरणासन्न हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है।