court hamme - सउदी अरब भेजने के नाम पर ठगे 21 हजार रुपए और एक तोला सोना, पींड़ित की पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा।

सउदी अरब भेजने के नाम पर ठगे 21 हजार रुपए और एक तोला सोना, पींड़ित की पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश
सउदी अरब भेजने के नाम पर ठगे 21 हजार रुपए और एक तोला सोना, पींड़ित की पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा।

court hamme - सउदी अरब भेजने के नाम पर ठगे 21 हजार रुपए और एक तोला सोना, पींड़ित की पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा।

सुलतानपुर।

सुल्तानपुर देहात कोतवाली के नेकराही गांव निवासी एक युवक ने मोतिगरपुर थाने के बेलहरी के युवक को सऊदी अरब भेजने के नाम पर नकदी व सोने के जेवरात पत्नी से ले लिए। पति को विदेश न भेजने पर महिला ने पैसा वापस मांगा, तो आरोपी ने जानमाल की भी धमकी दी है। देहात पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू की है।

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी महजबीन बेगम ने कोतवाली देहात थाने में तहरीर देकर नेकराही के नईम अहमद पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसके पति गुड्डू को कोतवाली देहात के ग्राम नेकराही निवासी नईम अहमद ने कुछ महीने पहले नौकरी के लिए सऊदी अरब भेजने के नाम पर 21,500 रुपया लिया तथा पत्नी के जेवरात के रूप में एक तोला सोना भी लिया था। कई महीना बीतने के बाद भी आरोपी नईम ने , महजबीन बानों के पति गुड्डू को न तो बीजा ही दिया और न ही सऊदी अरब ही भेजा। बीते 27 मार्च को मसजबीन बानों ने नईम को ढुढ़ते नेकराही चौराहे पहुंची तथा अपना पैसा मांगने लगी। आरोप है कि जिसको लेकर नईम ने महजबीन बानों को गाली गलौज कर अभद्रता की तथा जानमाल की भी धमकी दी। पैसा वापस नहीं देने की बात कही।

जिसके बाद महजबीन बानो ने मामले मे कोतवाली देहात थाने मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली देहात पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर मामले में नामजद मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की है। देहात कोतवाल सतेन्द्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *