संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे मे मिला विवाहिता का शव, हत्या या आत्महत्या रहस्य बरकार, परिजनों ने लगाया ससुराली जनों पर हत्या का आरोप

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190330 WA0038 - संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे मे मिला विवाहिता का शव, हत्या या आत्महत्या रहस्य बरकार, परिजनों ने लगाया ससुराली जनों पर हत्या का आरोप

नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट रिपोर्ट-अयोध्या

  • रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहिरन पुरवा मजरे बहरास में एक विवाहित महिला का शव घर के कमरे में मिलने से पूरे गांव मे हड़कंप मचा हुआ है और दहसत का माहौल है । घटना लगभग दोपहर 1 बजे की है।
  • मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अहिरन पुरवा गांव के निवासी श्याम की विवाहित पत्नी गीता देवी उर्फ नीलम 32 वर्ष का शव घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया है। परिजनों के अनुसार सुबह सब लोग अपने अपने काम पर निकल गए और गीता अपने कमरे में अकेली थी काफी समय बीत जाने के बाद जब वह अपने कमरे से नही निकली तो घर मे मौजूद सदस्यों ने जाकर देखा तो कमरे में उसकी लाश बरामद हुई परिजनों द्वारा तत्काल घटना की पुलिस को दी गयी।
  • घटना की जानकारी होते ही कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी होते ही नायाब तहसीलदार पैगाम हैदर भी घाटनाथल पर पहुंच गए।

IMG 20190330 WA0039 - संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे मे मिला विवाहिता का शव, हत्या या आत्महत्या रहस्य बरकार, परिजनों ने लगाया ससुराली जनों पर हत्या का आरोप

  • बता दें कि अहिरन पुरवा निवासी श्याम यादव पुत्र काशीराम की शादी लभगभ 15 वर्ष पहले पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पनई का पुरवा निवासी गीता देवी उर्फ नीलम के साथ हुई थी मृत विवाहिता नीलम का 12 वर्ष का एक पुत्र भी है।
  • घटना के कारणों का अभी खुलाशा नही हो पाया है हत्या या आत्महत्या की गुत्थी अभी जस की तस उलझी हुई है। वही ग्रामीणों की मानें तो घटना की वजह पति पत्नी के बीच आये दिन होने वाला लड़ाई झगड़ा है ग्रामीणों के अनुसार पति पत्नी में काफी दिनों से अनबन थी और किसी न किसी बात पर आए दिन नोक झोंक होती रहती थी।

20190330 164739 - संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे मे मिला विवाहिता का शव, हत्या या आत्महत्या रहस्य बरकार, परिजनों ने लगाया ससुराली जनों पर हत्या का आरोप

  • और इसी नोकझोंक के कारण मृतका नीलम काफी दिन बाद अपने मायके से ससुराल आयी थी। वही विवाहिता के परिजनों ने ससुराली जानो पर आरोप लगाया है और कहा है कि ससुराली जानो ने मेरी बेटी की हत्या कर दी है।
  • कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। और मृतका गीता देवी के पिता द्वारा ससुरालीजनों पर बेटी की हत्या कर देने की तहरीर दी गयी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाई की जाएगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *