मायके वालों ने लगाया दहेज़ के लिए जलाकर मार डालने का आरोप
✍ रिपोर्ट - सतीश कुमार यादव
रुदौली/अयोध्या
कोतवाली रूदौली क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्द्ध परिस्थितियों में जल कर मौत हो गयी।मायके वालों दहेज मे चार पहिया वाहन व सोने की जंजीर आदि की मांग न पूरी होने पर ससुराली जन पर जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है।मामला खैरनपुर रजानगर का है।मृतका के भाई ने घटना की तहरीर कोतवाली रूदौली मे दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम चिर्रा थाना टिकैतनागर जनपद बाराबंकी निवासी मो0 इब्राहीम ने अपनी पुत्री रोशन जहां की शादी उबैदुर्रहमान पुत्र अजमतुर्रहमान निवासी रजानगर खैरनपुर कोतवाली रूदौली से लगभग सात आठ वर्ष पूर्व की थी अपनी हैसियत के अनुसार शादी मे दान दहेज दिया था।
आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराली जन रोशन जहां को आए दिन कम दहेज लाने का ताना देते थे और समय समय पर पैसों की मांग करते रहते थे जिसे मायके वाले पूरा भी कर देते थे लेकिन कुछ दिनों से मायके वालों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मांग पूरी नही कर पाते थे इसी को लेकर 29 व् 30 की मध्य रात्रि लगभग डेढ दो बजे सऊदी अरब से रोशन जहां के पति उबैदुर्रहमान ने अपने साले मो0 अली को फोन पर रोशन जहां के जल जाने की सूचना दी।
वहीं घर मे रह रहे सास ससुर ने इसकी कोई भी सूचना नही दी।मो0 अली को सूचना मिलते ही अपने गांव के मो0 आरिफ पुत्र जहूरूल हसन बैग व साबिर पुत्र फखरूद्दीन को लेकर रजानगर खैरनपुर कोतवाली रूदौली गए वहां रोशन जहां के ससुर अजमतुर्रहमान ने जिला चिकित्सालय अयोध्या ले जाने की बात बताई।भाई मो0 अली ने बताया कि जब रोशन जहां का मोबाईल मांगा तो घर वालों ने मोबाईल देने से इनकार कर दिया जब हम लोग जिला चिकित्सालय पहुंचे तो हम लोगों को पता चला कि हमारी बहन रोशन जहां की मृत्यु हो चुकी है।
वहीं मृतका के भाई ने रोरो कर बताया कि पति व सास ससुर ने सांठगांठ करके दहेज मे मांगी गई चार पहिया गाडी व सोने की जंजीर की मांग पूरी न होने पर मेरी बहन को जलाकर मार डाला। उसने आगे बताया कि मेरी बहन हमेशा फोन पर अपने माता पिता को ससुराली जनों द्वारा प्रताणित करने की बात बताया करती थी वहीं जब मेरी बहन ईद के बाद मायके आई थी तो कह रही थी कि सास ससुर ने कहा है तुमको चारपहिया वाहन लेकर ही वापस आना है।अगर खाली हाथ आओगी तो तुम्हे हम मार डालेगें और अपने बेटे की दूसरी शादी कर देंगे जहां से हमको ढेर सारा दहेज मिलेगा इन्ही सब वजह से मेरी बहन ससुराल जने को तैय्यार नही थी किन्तु माता पिता ने उसे समझा बुझा कर ससुराल भेजा था जिसे ससुराली जनों ने जलाकर मार डाला।
इस सम्बन्ध मे कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ यादव ने बताया कि घटना के सम्बन्ध मे हमे फोन पर जानकारी हुई है तहरीर नहीं मिली है।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216