संगठनों ने तिकोनिया पार्क में किया धरना-प्रदर्शन, निकाला मार्च।
अयोध्या।
राष्ट्रव्यापी भारत बंद के आह्वान के तहत मंगलवार को भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा और राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा की ओर से सदर तहसील स्थित तिकोनिया पार्क में धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर सिविल लाइन गाँधी पार्क तक नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया। प्रदर्शन को लेकर नगर कोतवाल के नेतृत्व में खासी तादात में पुलिस बल मुस्तैद रहा।
गौरतलब है कि अन्य पिछड़ा वर्ग की जाति आधारित जनगणना कराने और संख्या के अनुपात में शासन-प्रशासन में हिस्सेदारी, चुनावों में इवीएम से हो रही धांधली के चलते, चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग को लेकर आंदोलित विभिन्न मोर्चा की ओर से अपनी मांगों के समर्थन तथा ससंद में डॉ. बाबा साहब आंबेडकर के विरोध में दिए गए कथित बयान को लेकर एक दिवसीय भारत बंद का आह्वान किया था। इसी आह्वान पर संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन और पैदल मार्च किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने गृहमंत्री के बयान पर घोर आपत्ति की और आरोप लगाया कि यह भाजपा सरकार जनता के वोटों से चुनकर नहीं आई है बल्कि ईवीएम से चुनकर आई है।
इसी के चलते सरकार जनता के प्रति जवाबदेही से भटक गई है और अपनी विचारधारा को थोपने में जुटी है। प्रदर्शन और मार्च में रामधारी दिनकर, सुभाष नागवंशी, फरीद सलमानी, प्रमोद भारती, रामनिवास यादव, रविन्द्र भारती, संदीप पाल,आशीष पटेल, श्यामजी मौर्या, राज कुमार, पूनम कौशल, पुष्पा गौतम, सीता बौद्ध, शोभा बौद्ध, सुनीता इण्डियन, सुखमती, सुशीला दिनकर, अमरजीत बौद्ध, राम भवन, अरविन्द, आकाश, अवधेश कुमार समेत अन्य शामिल रहे।
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More
जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा। अयोध्या। अयोध्या जिला अस्पताल अयोध्या में… Read More
पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी पोस्ट… Read More
पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल। अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर जिले के… Read More
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन। अयोध्या। अयोध्या… Read More