श्रीराम लला के दर्शन कर आंसू नहीं रोक पाईं साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती, गले लगकर खूब रोईं
अयोध्या।
सोमवार को ऐसा पल आया जब दो साध्वी गले लगकर रो पड़ी। जब जीवन का सबसे बड़ा सपना पूरा होता है तो उसकी खुशी को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। श्रीराम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शुमार रहीं साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती भी भव्य श्रीराम मंदिर को अपनी आंखों के सामने देख अपने आंसू नहीं रोक पाई और दोनों नेता गले लगकर खूब रोईं।
श्रीराम मंदिर में श्रीरामलला की “प्राण प्रतिष्ठा” हो गई है और श्रीरामलला के दिव्य और आलौकिक दर्शन हो गए हैं। इसके साथ ही भगवान राम का करीब 500 सालों का ‘वनवास’ भी खत्म हो गया है। श्रीराम मंदिर के इस महोत्सव में 1100 से अधिक गणमान्य लोग अयोध्या पहुंचे। इस फेहरिस्त में मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी जैसे व्यापार जगत के दिग्गज और अमिताभ बच्चन, रजनीकांत के साथ ही सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज हस्तियां पहुंची हैं। श्रीराम मंदिर आंदोलन के अगुआ रहे, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी “प्राण प्रतिष्ठा” कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। श्रीराम मंदिर आंदोलन से जुड़े कई अन्य प्रमुख लोग भी इस अयोध्या में शामिल नहीं हुए।