images 9 - श्रीराम नवमी मेले में पर्यटन व संस्कृति विभाग श्रद्धालुओं के लिए आयोजित करेगा कल्चरल प्रोग्राम।

श्रीराम नवमी मेले में पर्यटन व संस्कृति विभाग श्रद्धालुओं के लिए आयोजित करेगा कल्चरल प्रोग्राम।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

श्रीराम नवमी मेले में पर्यटन व संस्कृति विभाग श्रद्धालुओं के लिए आयोजित करेगा कल्चरल प्रोग्राम।

images 9 - श्रीराम नवमी मेले में पर्यटन व संस्कृति विभाग श्रद्धालुओं के लिए आयोजित करेगा कल्चरल प्रोग्राम।

अयोध्या।

अयोध्या राम नवमी मेले के दौरान श्रद्धालुओं के मनोरंजन व ज्ञानवर्धन के लिए विशेष कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन पर्यटन व संस्कृति विभाग करवाएगा। जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह चैत्र राम नवमी मेल की तैयारियों की समीक्षा बैठक में इसके लिए विभागों को निर्देशित किया है।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि चैत्र राम नवमी मेले के लिए निर्धारित किए गए कार्यों को समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा मेला प्रारंभ होने से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें। उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर जिन विभागों के निर्माण कार्य चल रहे हैं उनको मेला प्रारंभ होने से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा मेला क्षेत्र परिक्रमा मार्ग आदि प्रमुख स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रकाश, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित करें।

एसएसपी राज करण नय्यर ने बैठक बताया कि चैत्र रामनवमी मेले के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में पुलिस वालों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पर पुलिस विभाग व जिला प्रशासन द्वारा मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है।

अपर जिलाधिकारी नगर व मेलाधिकारी सुलिल कुमार पटेल ने चैत्र रामनवमी मेला के लिए तैयार की गई कार्य योजना का बिंदुवार विवरण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि सरयू नहर खंड, सिंचाई विभाग, नगर निगम, वन विभाग, पशु चिकित्साधिकारी, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा, परिवहन विभाग आदि को कार्य योजना के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, जो समय पर पूर्ण कर लिए जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी गण व मेला सहायक कौशल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *