श्रीरामलला को समर्पित होगा सोने का सिंहासन व चांदी की चरण पादुका।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी में श्रीरामलला को आंध्र प्रदेश के रहने वाले एक भक्त द्वारा एक किलो सोने का सिंहासन तथा 8 किलो चांदी की चरण पादुका समर्पित की जाएगी। 15 जनवरी को उनके द्वारा यह श्रीरामलला को समर्पित किया जाएगा।
आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु सी. श्रीनिवासन ने बताया कि चरण पादुका को ले कर 40 दिनों तक उन्होनें अयोध्या परिक्षेत्र में सूर्यकुण्ड, भरत कुण्ड, नंदीग्राम आदि स्थानों में दर्शन पूजन किया है। 26 अक्टूबर को कर्नाटक से पद यात्रा आरम्भ करते हुए 15 जनवरी को अयोध्या पहुंच कर सैकड़ो रामभक्तों के साथ चांदी की चरण पादुका, सोने व सिंहासन व चांदी का छत्र श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपेंगे। यात्रा हैदराबाद से प्रारम्भ से होगी।
चरण पादुका में दस अंगुलियों में माणिक्य लगे है। चरण पादुकाओं पर गदा, कमल, स्वास्तिक, सूर्य और चंन्द्रमा आदि धार्मिक प्रतीक चिन्ह बने हुए है। श्रीनिवासन कांची शंकराचार्य के शिष्य है। तथा भूमि पूजन के समय उन्होनें पांच चांदी की ईट राम लला को समर्पित की है।