There will be parking in 35 acres near Udaya intersection on Ram Navami - श्रीरामनवमी पर उदया चौराहे के पास होगी 35 एकड़ में पार्किंग।

श्रीरामनवमी पर उदया चौराहे के पास होगी 35 एकड़ में पार्किंग।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

श्रीरामनवमी पर उदया चौराहे के पास होगी 35 एकड़ में पार्किंग।

There will be parking in 35 acres near Udaya intersection on Ram Navami - श्रीरामनवमी पर उदया चौराहे के पास होगी 35 एकड़ में पार्किंग।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीरामनगरी में श्रीरामनवमी में आस्था का जनसैलाब उमड़ने की सम्भावना को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग व्यवस्था देना किसी चुनौती से कम नहीं है। प्रशासन ने इसके परमपरागत पार्किंग स्थलों के अलावा नये पार्किंग स्थल बनाए है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि रामनवमी पर्व पर पिछली बार की अपेक्षा बहुत अधिक श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। जिसको लेकर वृहद स्तर पर पार्किंग बनाई गयी है। उदया चौराहे के पास 35 एकड़ में व गुप्तारघाट में श्रद्धालुओं को पार्किंग की सुविधा मिलेगी। परम्परागत पार्किंग स्थलों के अतिरिक्त अन्य स्थलों पर भी पार्किंग बनाई गयी है। यह जानकारी जिलाधिकारी ने आयुक्त कार्यालय में श्रीरामनवमी की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक के दौरान दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *