श्रद्धालुओं की संख्या देख की गयी पांच मोबाइल एटीएम की व्यवस्था।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी में श्रीरामलला का दर्शन करने वालों की संख्या को देखते हुए विभिन्न बैंकों की तरफ से पांच मोबाइल एटीएम अयोध्या में उतारे गए हैं। यह चलते-फिरते एटीएम भीड़-भाड़ वाले इलाकों में खड़े होंगे। पिकअप वाहन पर मशीन लगाई गई, जिसमें ड्राइवर के अलावा सुरक्षा A एटीएम स्लेम टू यू SILE ATM एटीएम अब आपका एटीएम आपके पास आ गया है कर्मी भी मौजूद रहते हैं।
श्रीरामलला के मंदिर में विराजमान होते ही संभावना व्यक्त की जा रही है कि अयोध्या में रोजाना एक से सवा लाख श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे। इसे देखते हुए पंजाब नेशनल बैंक ने दो, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफ व एक्सिस बैंक की तरफ से एक-एक मोबाइल एटीएम अयोध्या में उतारे गए हैं।