7825178e e4b4 4f7b b3ef c9adbf9e2fa8 1662779880813 scaled - शौच गए अधेड़ का खेत के पास मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

शौच गए अधेड़ का खेत के पास मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कुमारगंज - अयोध्या

शौच गए अधेड़ का खेत के पास मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा |

7825178e e4b4 4f7b b3ef c9adbf9e2fa8 1662779880813 - शौच गए अधेड़ का खेत के पास मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अयोध्या|
अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना अंतर्गत पुलिस चौकी चिलबिली अंतर्गत गोकुला गांव निवासी अधेड़ रामलौट मौर्या की शनिवार की भोर खेत के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के गोकुला गांव निवासी रामलौट मौर्य पुत्र राम अभिलाख मौर्य उम्र लगभग 52 वर्ष आज भोर में शौच के लिए अपने खेत की ओर गया हुआ था। वहां पर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब गांव की महिलाएं शौच के लिए जा रही थी। अचानक उनकी निगाह मृत अधेड़ पर पड़ी तो वह गांव आकर बताई कि राम अभिलाष के खेत के पास कोई मृत पड़ा हुआ है। ऐसी जानकारी मिलते ही गांव के , बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौके पर पहुंच गए।
थोड़ी ही देर में मृतक अधेड़ रामलौट के परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पुलिस चौकी प्रभारी चिलबिली व थाना कुमारगंज पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष कुमारगंज विवेक सिंह, चौकी प्रभारी शशांक शुक्ला, हेड कांस्टेबल उदय राज यादव ,कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद मृतक अधेड़ रामलौट के शव का पंचायत नामा भराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि अधेड़ की मौत कैसे हुई है। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
मृतक रामलौट चाट की दुकान लगाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक के तीन बेटियां व एक बेटा है। बड़ी बेटी सुमन व सरोज की शादी कर दिया है। तीसरे नंबर की बेटी नेहा की शादी करने के लिए लड़के को खोज रहे थे ,लेकिन अभी तक शादी कहीं पर तय नहीं हुई थी। 14 वर्षीय बेटा मनीष कक्षा आठ में पढ़ाई कर रहा है। घटना होने के बाद से परिवार में मातम सा छाया है। मृतक की पत्नी व बच्चों का रो -रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *