अयोध्या।
सर्दी का सितम जारी जिला अयोध्या बृहस्पतिवार को दोपहर तक कोहरे की घनी चादर में लिपटा रहा इसका असर रेल और सड़क यातायात पर भी पड़ा दिनभर चली शीतलहर से लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया। विद्यालयों में अवकाश के चलते बच्चे घरों में कैद रहे कोहरे के चलते शहर समेत हाइवे पर वाहन की रफ्तार थमी रही वाहन चालक दिन में भी शौक लाइटों के सहारे वाहन चलाते रहे यात्री व राहगीर अलाव के सहारे ठंड मिटाने का प्रयास करते रहे मौसम विभाग ने ठंड से राहत न मिलने का असर जताया है ।अभी दोपहर 2:00 बजे के बाद सूर्य देवता के दर्शन जरूर हुए लेकिन दिन ढलने के बाद एक बार फिर कोहरा गिरना शुरू हो गया अयोध्या बस स्टेशन पर सुबह विभिन्न स्थानों पर जाने वाली बसें को रखने का इंतजार करती रही 10:00 बजे के बाद दृश्यता बढ़ने पर रोडवेज परिसर से बस से बाहर निकली हाईवे पर सुबह 10 मीटर के आसपास रिश्ता रहने के कारण लंबी दूरी की बसें ढाबा समेत अन्य सुरक्षित स्थानों पर खड़ी रही ।कोहरा कम होने के बाद ही आगे को बड़ी इसके चलते यात्री ठंड से ठिठुरते रहे परिवहन निगम के रंजन ने बताया दुर्घटना से बचाव के लिए सभी चालक व परिचालक को कड़े निर्देश दिए गए हैं अगर रास्ते में हूं और कोहरा अधिक हो तो बसों को सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर दें अथवा धीरे धीरे चलाएं । वहीं दूसरी और कोहरे के चलते रेल यातायात भी प्रभावित रहा लगभग सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं रेलवे गोसाईगंज स्टेशन के अधीक्षक मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार को दून एक्सप्रेस 6 घंटे लेट रही सद्भावना एक्सप्रेस 5 घंटे देर से आई इसके अलावा किसान एक्सप्रेस और सरयू यमुना सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 3 से 4 घंटे तक लेट रही सभी ट्रेनें कोहरे में फ्लाइट के सहारे चल रही हैं।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More