1676876110664 - शिव मंदिरों में गूंजे- ऊं नम : शिवाय की गुंज, उमड़ा श्रद्धा का सैलाब।

शिव मंदिरों में गूंजे- ऊं नम : शिवाय की गुंज, उमड़ा श्रद्धा का सैलाब।

बीकापुर - अयोध्या

शिव मंदिरों में गूंजे – ऊं नम : शिवाय की गुंज, उमड़ा श्रद्धा का सैलाब। 

1676876110664 - शिव मंदिरों में गूंजे- ऊं नम : शिवाय की गुंज, उमड़ा श्रद्धा का सैलाब।

बीकापुर_अयोध्या ।

महाशिवरात्रि का पर्व क्षेत्र में हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। ब्लॉक क्षेत्र के तोरो माफी में स्थित रामायण कालीन धार्मिक स्थल सीता कुंड पर स्थित प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर पर पारंपरिक मेले का आयोजन हुआ सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं द्वारा सीता कुंड के पवित्र सरोवर में स्नान करके शिव जी के मंदिर पर जलाभिषेक किया गया।  श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र सरोवर की परिक्रमा करके दूधेश्वर नाथ मंदिर के अलावा सीता कुंड के किनारे स्थित राम जानकी मंदिर हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन पूजन किया गया। तथा परिक्रमा की गई। धार्मिक स्थल के सरवराह कार सुरेश चंद्र पांडेय ने बताया कि 84 कोसी परिक्रमा पर क्षेत्र में शामिल धार्मिक स्थल दूधेश्वर नाथ से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। मंदिर परिसर में हवन पूजन प्रसाद वितरण और भंडारे का भी आयोजन हुआ। इस मौके पर नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।   इसके अलावा बीकापुर कस्बे में स्थित शंकर पार्वती मंदिर कोदयला में स्थित भगवान शिव जी के प्राचीन शिवाला पर भी श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन पूजन किया। बीकापुर तहसील क्षेत्र के रामपुर भगन, तारुन, हैदरगंज, जाना बाजार, चौरे बाजार, कोछा बाजार सहित क्षेत्र में स्थित भगवान शिव जी के मंदिरों में महाशिवरात्रि की धूम रही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पेट्रोलिंग करती रही। चौरे बाजार कस्बा बीकापुर सहित कई स्थानों पर झांकी सजाकर बारात निकाली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *