शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या न्याय पंचायत न्यूना पूरब में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों के उच्चाधिकारियों सहित बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने शासन द्वारा निर्देशित शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बेसिक शिक्षा विभाग व शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय मऊ के परिसर में आयोजित किया गया। शिक्षा चौपाल की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने शासन की शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न नीतियों व कार्य योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। अंत में समस्त शिक्षकों को निपुण भारत कार्यक्रम की शपथ ग्रहण कराई गई।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक सोनी, हरिशरण सिंह, ग्राम प्रधान परशुराम निषाद सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।