शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छात्रों का धरना, कृषि विश्वविद्यालय में छात्र यशपाल की मौत का मामला।
अयोध्या। अयोध्या जिले के कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में एमएससी एग्रोनॉमी फाइनल वर्ष के छात्र यशपाल सिंह की मौत के बाद साथी छात्र-छात्राओं का आक्रोश थम नहीं रहा है। मंगलवार की रात आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालकर मृतक छात्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। गेट पर धरना-प्रदर्शन कर आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग की।
विश्वविद्यालय में मंगलवार की रात छात्र- छात्राओं ने दिवंगत साथी की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकालने की योजना बनाई। इसकी भनक लगते ही विवि प्रशासन ने पहले तो उन्हें रोकना चाहा। विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने दोनों गेटों पर चौकसी बढ़ा दी और ताला लगवा दिया। इसके बावजूद छात्रों ने देर रात कैंडल मार्च निकाला। गेट नंबर दो पर कैंडल मार्च के बाद एक घंटे बैठकर शांति प्रार्थना की। इसके बाद छात्र-छात्राओं का हुजूम विश्वविद्यालय के वीआईपी गेट पर पहुंचा, वहां भी धरना दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस परिसर के आसपास जमा रही।