शादीशुदा युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाया, थाने में पीड़िता की मां की सुनवाई नहीं।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र में 16 मई को एक नाबालिग लड़की को शादीशुदा युवक ने बहला- फुसलाकर भगाया।
पीड़िता की मां ने बताया कि सुबह 10 बजे वह बाजार गई थी। इस दौरान गांव का शादीशुदा युवक संगम अपने साथियों के साथ उसकी 13 वर्षीय बेटी को भगा ले गया। आरोपी संगम की पहले से शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं।
पीड़िता की मां ने तारुन थाने में शिकायत की। लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी और उन्हें डांटकर भगा दिया। तारुन थाना प्रभारी लल्लन यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। न्याय की आस में पीड़िता की मां शनिवार को समाधान दिवस में पहुंची। उन्होंने अपनी व्यथा बताते हुए शिकायत पत्र सौंपा।
उप जिलाधिकारी बीकापुर विकासधर दुबे ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।