शाखा प्रबंधक लेकर भागा 8.63 लाख, केस दर्ज।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में गांव-गांव में समूह बना लोगो को स्वावलंबी बनाने वाली कंपनी के मैनेजर ने ही कंपनी के 8.63 लाख रुपए हड़प लिया और भाग निकला है। जानकारी होने पर कंपनी के स्टेट हेड ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पैसालो डिजिटल लिमिटेड के स्टेट हेड आशीष मिश्रा ने गोसाईगंज थाने पर तहरीर दी है। जिसमें बताया है कि हमारी एक शाखा कटका बाजार में है। जिसमें शाखा प्रबंधक के पद पर रमेश कुमार थे। कंपनी को जानकारी मिली कि राजेश ऋण धारियों से तो पैसा वसूल रहे हैं लेकिन कंपनी में जमा नहीं करा रहे है। जिस पर उन्हें पैसा जमा करने का कंपनी ने दबाव बनाया तो आजकल करके टालते रहे। बिना किसी सूचना को 24 जुलाई को वह कंपनी छोड़कर चले गए। पता करने के बाद भी उनका पता नहीं चला। उनकी अनुपस्थिति में जब फील्ड से जानकारी एकत्रित की गई तो पता चला कि वह कंपनी का आठ लाख 63 हजार रुपए लेकर भाग गए हैं।
गोसाईगंज कोतवाल प्रेमचंद सिंह ने बताया कि तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।