IMG 20230509 235408 203 - वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मनाई गई जयंती 

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मनाई गई जयंती 

बीकापुर - अयोध्या

 वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मनाई गई जयंती ।

IMG 20230509 235408 203 - वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मनाई गई जयंती 

अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत धूमधाम से महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई।  महाराणा प्रताप की जयंती इस अवसर पर हाईस्कूल और इंटर के टॉपर बच्चों को भी किया गया। सम्मानित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद सिंह अपना दल नेता ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अभय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप जैसे शासक ने जिस प्रकार भारत का मस्तिष्क पूरे विश्व में ऊंचा किया है वह आज के समाज के लिए प्रेरणादायक व अनुकरणीय हैं। आज हमें आवश्यकता है कि ऐसे महान पुरुषों की जयंती मनाई जाए जिससे हमारी युवा पीढ़ी प्रेरित हो और एक अच्छे समाज का निर्माण हो। अपना दल एस प्रमोद सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा महाराणा प्रताप देश के राष्ट्र गौरव हैं जब महाराणा प्रताप ने इस पवित्र पावन भूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर किए तो अकबर जैसा प्रतिद्वंदी भी उनकी इस शहादत पर दुखी था क्योंकि वह हृदय से महाराणा प्रताप के गुणों का प्रशंसक था और वह जानता था कि महाराणा प्रताप जैसा वीर कोई और इस धरती पर नहीं होगा ।कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी किया संबोधित इस मौके पर आए हुए अतिथियों को कार्यक्रम आयोजक प्रशांत सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया, कार्यक्रम का संचालन बुलेट सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *