विवाहिता के साथ रेप करने का प्रयास, छीना झपटी में आरोपी का गुप्तांग भी कटा

रुदौली - अयोध्या
20191217 095923 - विवाहिता के साथ रेप करने का प्रयास, छीना झपटी में आरोपी का गुप्तांग भी कटा
✍रिपोर्ट – एडवोकेट अब्दुल जब्बार, रुदौली
  • मवई थाना क्षेत्र के ग्राम रानेपुर मजरे जैसुखपुर में एक विवाहिता के साथ रविवार को रेप करने का प्रयास किया किया गया।हालाँकि पुलिस घटना को जमीनी विवाद के रूप में देख रही है और घटना को संदिग्ध मान रही है।
  • रविवार को ग्राम रानेपुर के एक युवक ने गांव में एक विवाहिता से कहा कि तुम्हारे ससुर ने तुम को गन्ने की पत्ती लाने के लिये बुलाया है।विवाहिता उसकी बात पर विश्वास करते हुए खेत को चल दी।विवाहिता ने आरोप लगाते हुए बताया जब वह नहर पटरी पर पहुंची पीछे से युवक ने उसको पकड़ लिया और चाकू निकाल कर एक झाड़ी में खींच कर ले गया तथा उसके साथ दुराचार करने का प्रयास करने लगा।
  • विवाहिता ने भी काफी साहस दिखाते हुए संघर्ष किया और किसी तरह उसके चंगुल से छूट कर शोर मचाते हुए भाग निकली और घर आकर अपने पति से अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया।बताया जाता है कि छीना झपटी में धारदार हथियार युवक के गुप्तांग पर लग गया और युवक को भी उसके घर वालों ने एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद पति ने अपनी पत्नी को लेकर मवई थाना पहुंच कर राकेश पुत्र बृजराज के विरुद्ध तहरीर दी है।
  • मवई थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया कि तहरीर मिली है लेकिन दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद पहले से ही चल रहा है।मौके पर जाँच के लिये उपनिरीक्षक राजीव सागर को भेजा गया है।जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *