विवाहिता की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा घटना का खुलासा।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर गांव में 28 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के मायके को इसकी सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका की शादी 26 फरवरी 2020 में हुई थी और विवाहिता के डेढ़ वर्ष की एक बेटी भी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संबंध में कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। फिलहाल मृतका के मायके से कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के जैनपुर गांव निवासी रंजीत यादव की पत्नी नीशू यादव (28) की संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात मौत हो गई थी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नायब तहसीलदार रामखेलावन की मौजूदगी में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मृतका के पिता के श्यामलाल यादव ने बताया कि बेटी की शादी 26 फरवरी, 2020 में की थी। एक डेढ़ वर्ष की एक बेटी भी है। मायके पक्ष ने संदिग्ध मौत होने की आशंका जताई है। मृतका का मायका तारुन थाना क्षेत्र के ताराडीह गांव में था। मृतका के ससुरालियों का कहना है कि वो बीमार चल रही थी, जिसका इलाज काफी दिनों से चल रहा था। अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More