विवाद में ननद-भाभी को पीटा, केस दर्ज।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र के तेंदुआ माफी में एक मामूली विवाद में ननद और भाभी की पीटाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार तेंदुआ माफी निवासी सीमा साहू का आरोप है कि 31 जुलाई को वह अपने घर के सामने बैठी थीं। इसी दौरान उनके पड़ोसी संदीप, अंजली, आरती और बुद्ध आए और अपना रसोई गैस सिलिंडर मांगने लगे। उन्होंने सिलिंडर खाली होने पर देने का आश्वासन दिया तो उन्होंने गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। उन्हें बचाने आई उनकी ननद पूनम को भी उन्होंने पीटा।
कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।