images 13 - विधायक ने प्रसिद्ध तपोस्थली श्रृंगी ऋषि से प्रयागराज को जाने वाली नई बस सेवा को झंडी दिखाकर किया रवाना।

विधायक ने प्रसिद्ध तपोस्थली श्रृंगी ऋषि से प्रयागराज को जाने वाली नई बस सेवा को झंडी दिखाकर किया रवाना।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

विधायक ने प्रसिद्ध तपोस्थली श्रृंगी ऋषि से प्रयागराज को जाने वाली नई बस सेवा को झंडी दिखाकर किया रवाना।

images 13 - विधायक ने प्रसिद्ध तपोस्थली श्रृंगी ऋषि से प्रयागराज को जाने वाली नई बस सेवा को झंडी दिखाकर किया रवाना।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के गोसाईगंज विधानसभा के विधायक अभय सिंह ने प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज को जाने वाली नई बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 विधायक अभय सिंह ने कहा कि रोडवेज बस चल जाने से तीर्थ स्थल प्रयागराज एवं सुलतानपुर मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा प्रयागराज की तीर्थयात्रा करने वाले लोगों को कम समय एवं कम पैसे में गोसाईगंज से प्रयागराज तक का सफर आसान हो जाएगा। इसके पहले गोसाईगंज से प्रयागराज की रोडवेज की बस पकड़ने के लिए यात्रियों को वाया अयोध्या धाम व अकबरपुर के रास्ते आना जाना पड़ता था। ऐसा करने से उनका धन एवं समय दोनों बर्बाद होता था।

विधायक अभय सिंह ने बताया इस नई बस की शुरुआत से हर वर्ग के लोगों को यात्रा में सुविधा मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

रोडवेज परिवहन निगम अम्बेडकरनगर के एआरएम सीबी राम ने बताया कि महबूबगंज से प्रयागराज के बीच रोजाना बस चलाने का फैसला लिया गया है। बस सेवा प्रसिद्ध तपोस्थली श्रृंगी ऋषि से महबूबगंज, गोसाईगंज, भीटी, हैदरगंज और कूरेभार होते हुए सुल्तानपुर से होकर गुजरेगी। इस नई बस सेवा से क्षेत्र के लोगों को यातायात की सुविधा में बड़ा लाभ मिलेगा।

चालकों की भर्ती की जा रही है। जल्द ही बस का परिचालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन चलने वाली निगम की बस का ठहराव बंदनपुर, गोसाईगंज, जलालपुर, चनहा चौराहा, भीटी, केरालाल खां, हैदरगंज, कूरेभार, गुप्तारगंज, बेरुगंज, कटका, सुल्तानपुर, दुर्गापुर, रामगंज, प्रेमनगर, कुंधौर, चिलबिला, प्रतापगढ़, मऊआइमा, विश्वनाथगंज आदि होगा।

उन्होंने बताया की यात्रियों को महबूबगंज से गोसाईगंज का भाड़ा 11, चनहा चौराहा का 21, भीटी का 24, हैदरगंज का 31, कटका का 53, सुल्तानपुर का 65, प्रतापगढ़ का 110 तथा प्रयागराज तक का भाड़ा 174 रुपया देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *