images 19 - विद्युत लाइनमैन की मिलीभगत से लाखों के विद्युत तार चोरी, 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज।

विद्युत लाइनमैन की मिलीभगत से लाखों के विद्युत तार चोरी, 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

 विद्युत लाइनमैन की मिलीभगत से लाखों के विद्युत तार चोरी, 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार।

images 19 - विद्युत लाइनमैन की मिलीभगत से लाखों के विद्युत तार चोरी, 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज।
#image_title

कूरेभार_सुल्तानपुर

कूरेभार थाना क्षेत्र  के एक विद्युत फीडर पर तैनात संविदा लाइनमैन की मिलीभगत के चलते एक युवक ने लाखों के विद्युत तार व पोल उखाड़ कर भेज दिया। जिसकी कीमत  लगभग एक लाख 66 हजार रुपए बताई जा रही है।  स्थानीय पुलिस ने अवर अभियंता सुरेश कुमार धनपतगंज की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर एक को गिरफ्तार कर लिया तथा दूसरे की तलाश जारी है। थाना क्षेत्र कूरेभार के धनजाय गांव में विषेना रोड पर बिजली लाइन गई थी, शंकरगढ़ फीडर पर तैनात संविदा कर्मी संतोष कुमार निवासी धनजई की मिलीभगत से गांव के ही राम भुलावन के साथ मिलकर 7 पोल व उसमें लगे तार को उखाड़ कर नफीस खान निवासी दखिनवारा ( इछुरी) थाना कूरेभार के हाथ बेच दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने जानकारी दी कि  2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तार व पोल बरामद कर लिया गया है। जिसमें संतोष कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी है और राम भुलावन की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *