विद्युत उपकेंद्र मंगारी में रात भर अंधेरे में रहे ग्रामीण,मचा हाहाकार।
बीकापुर_अयोध्या ।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बहत्तर घंटे की बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का विद्युत सबस्टेशन मंगारी पर रात में व्यापक असर पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में रात भर विद्युत आपूर्ति बाधित रही। यद्यपि कस्बे के कुछ मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित हुई।
बिजली कर्मचारियों की बहत्तर घंटे की हड़ताल ने विद्युत आपूर्ति पर व्यापक असर डाला। विद्युत उपकेंद्र मंगारी के ग्रामीण क्षेत्रों में रात दस बजे से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। रात भर कहीं भी बिजली नही आई। यद्यपि चौरे बाजार फीडर के कुछ जगहों में रात में विद्युत आपूर्ति बहाल रही। दिन में लगभग 4 बजे कई गांवों में बिजली आई। बिजली व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित हो इस हेतु मंगारी उपकेंद्र पर एक राजस्व अमीन जगदीश, एक लेखपाल अनंतराम व दो पुलिस कर्मी लगाए गए है। फिलहाल व्यवस्था अभी राम भरोसे ही है क्योंकि लगाए गए वैकल्पिक कर्मी विद्युत व्यवस्था को लेकर बहुत जानकार नही है। एसडीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को विशेष असुविधा न हो इसके लिए प्रयास हो रहा है।