मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक बनाने हेतु शुजागंज के एक इंटर कॉलेज में रैली का आयोजन किया गया। यह रैली शुजागंज स्थित गयादत्त राजनरायन जन विकास इण्टर कॉलेज मीनापुर के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र प्रकाश तिवारी की अगुवाई में सोमवार को आयोजित की गई मतदाता जागरूकता रैली को रुदौली की उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। रैली जन विकास इंटर कॉलेज मीनापुर से होते हुए मानपुर शुजागंज हयातनगर से होते हुए पुलिस चौकी शुजागंज में समाप्त हुई। आधी रोटी खायेंगे। वोट डालने जायेंगे।। निभर्य हो मतदान करेंगे। नैतिक हम सरकार चुनेंगे।। छोड़ के अपने सारे। काम-चलो करें पहले मतदान।।
जैसे नारों से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया वही हाथों में तख्तियाँ लिये चल रहे लोगों को देखकर आम जनता में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला।
उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है इसका भविष्य युवाओं की जागरूकता एवं सकारात्मकता पर निर्भर है तो वही विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र प्रकाश तिवारी ने मतदान को जनता का संवैधानिक अधिकार बताते हुए कहा कि हमे इसे अपना नैतिक दायित्व मानकर पूरा करना होगा ऐसा लोकतंत्र का पर्व बार बार नहीं आता हर पांच साल में आपको एक बार देश की सरकार चुनने का अवसर मिलता है ऐसे मौके को कभी भी गंवाना नहीं चाहिए।
आपका का एक एक वोट बहुत कीमती है।
आगामी 6 मई को मतदान वाले दिन सबसे पहले अपने बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। किसी प्रकार के लालच में न आएं निष्पक्ष रूप से एक ईमानदार और निष्पक्ष व्यक्ति का चुनाव करें।
रैली में उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह चौकी प्रभारी शुजागंज सुधाकर, यादव लेखपाल, राम वृक्ष मौर्य, तहसीलदार शिव प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र तिवारी, शुभम तिवारी, राम गणेश वर्मा, ग्राम प्रधान रामसकल वर्मा, कोटेदार ज़ाहिद बाबा, मो अहमद सिपाही, अभिषेक यादव, श्रीनाथ तथा समस्त छात्र छात्राएं व अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रही।।