images 4 2 - वित्तविहीन कॉलेजों की भूमि का होगा सत्यापन।

वित्तविहीन कॉलेजों की भूमि का होगा सत्यापन।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
वित्तविहीन कॉलेजों की भूमि का होगा सत्यापन, इंटरमीडिएट स्तर के 338 और हाईस्कूल के 28 कॉलेज जांच के दायरे में।

images 4 2 - वित्तविहीन कॉलेजों की भूमि का होगा सत्यापन।

अयोध्या।

अयोध्या वित्त विहीन कॉलेजों पर अब शासन स्तर पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सभी वित्त विहीन कॉलेजों की भूमि का सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में ऐसे कुल 366 कॉलेज हैं। जिनमें 338 इंटरमीडिएट और 28 हाईस्कूल स्तर के हैं।

शासन के निर्देश के तहत सत्यापन के दौरान सरकारी जमीन व पोखरी पर विद्यालय बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि शासन की ओर से वित्तविहीन विद्यालयों के जमीन का सत्यापन कर रिपोर्ट मांगी गयी है। जून व जुलाई तक सभी विद्यालयों के सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इन विद्यालयों का सत्यापन लेखपाल व राजस्व टीम करेगी। जिसका रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय को भेजेगी। यदि सरकारी जमीन व पोखरा पर विद्यालय बनाने की रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि भूमि सत्यापन के अलावा भवन का भी निरीक्षण और जांच की जाएगी। यदि कोई भी भवन सरकारी या तालाब की भूमि पर पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *