वार्षिकोत्सव का हुआ धूमधाम से आयोजन

पटरंगा - रुदौली

IMG 20200302 WA0006 - वार्षिकोत्सव का हुआ धूमधाम से आयोजन✍नितेश सिंह रूदौली, अयोध्या

  • विकास खण्ड मवई अन्तर्गत न्यू माडर्न सियाराजी माण्टेसरी स्कूल पटरंगा मण्डी अयोध्या मे वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मवई ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।FB IMG 1583208800130 - वार्षिकोत्सव का हुआ धूमधाम से आयोजन
  • कार्यक्रम में विद्यालय के नंन्हे मुंन्हे बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी जो आकर्षक का केन्द्र रही ,छोटो बच्चों द्वारा जो कार्यक्रम रहा उसकी हर किसी ने जमकर तारीफ की।IMG 20200302 WA0003 - वार्षिकोत्सव का हुआ धूमधाम से आयोजन
  • कार्यक्रम का संचालन सुभाष वर्मा व प्रदीप वर्मा ने किया।
    कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव , महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय , मिल्कीपुर ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव, शान्ती देवी ,
    तेज तिवारी , विनय तिवारी विजय शुक्ल ,
    नसीम अहमद खान समेत गणमान्य क्षेत्रीय अभिभावक तथा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।FB IMG 1583208803453 - वार्षिकोत्सव का हुआ धूमधाम से आयोजनFB IMG 1583208808972 - वार्षिकोत्सव का हुआ धूमधाम से आयोजन
  • कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य आलोक तिवारी ने आए हुए अतिथियो का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *