sula - लोक अदालत में 44,201 वादों का सुलह समझौते से हुआ निपटारा

लोक अदालत में 44,201 वादों का सुलह समझौते से हुआ निपटारा

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

लोक अदालत में 44,201 वादों का सुलह समझौते से हुआ निपटारा।

sula - लोक अदालत में 44,201 वादों का सुलह समझौते से हुआ निपटारा

सुल्तानपुर।

सुल्तानपुर जिले में न्यायाधीश जय प्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में 44,201 वाद सुलह समझौते से निपटाए गए। राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मोहम्मद अशरफ अंसारी एवं अपर प्रधान न्यायाधीश अंकिता शुक्ला और मधु गुप्ता ने कुल 141 वैवाहिक वादों को तथा वैवाहिक संबंधी प्रीलिटिगेशन के 11 मामलों को सुलह समझौता से निस्तारित किया। रमेश सिंह, अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा 54 वाद मोटर एक्सीडेण्ट क्लेम पेटीशन निस्तारित किया गया। न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा द्वारा चार वाद, अभय श्रीवास्तव द्वारा 2 वाद, त्रिभुवन नाथ पासवान द्वारा 1 वाद, अंकुर शर्मा द्वारा 83 वाद एवं जलाल मो. अकबर द्वारा 2 वाद तथा समस्त अपर जनपद न्यायाधीशगण द्वारा कुल 2111 प्रीलिटिगेशन बैक वसूली से सम्बन्धित वादों को निस्तारित कराया गया। जिसमें बैक के ऋण संबंधी वादों में 11,95,34,260 रुपये का समझौता किया गया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बटेश्वर कुमार द्वारा 2785 वाद, सिविल जज प्रवर खंड, योगेश कुमार यादव द्वारा 32 वाद एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्दिकी सैयमा जर्रार आलम द्वारा 1102 वाद, अपर सिविल जज प्रवर खंड किरन गौड द्वारा 618 वाद, सिविल जज (प्रवर खण्ड) एफटीसी अंकिता सिंह द्वारा 508 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शालीन मिश्रा द्वारा 777 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पोमेला श्रीवास्तव द्वारा 813 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अमित सिंह द्वारा 519 वाद, सिविल जज कादीपुर क्षितीश पाण्डेय द्वारा 27 वाद, शमवील रिजवान सिविल जज अपर खण्ड उत्तरी द्वारा 24 वाद, आस्था मिश्रा सिविल जज अपर खण्ड दक्षिणी द्वारा 29, संतोष कुमार वर्मा, सिविल जज जू. डि. कक्ष सख्यां-29 द्वारा 405 वाद, शिवम् वशिष्ठ सिविल जज जूडि द्वारा 124 वाद एवं अरूण कुमार श्रीवास्तव विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 138 एनआई एक्ट के 38 वाद निस्तारित किये गये।

sulla - लोक अदालत में 44,201 वादों का सुलह समझौते से हुआ निपटारा

जिलाधिकारी एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 19196 वाद तथा जिलाधिकारी अमेठी एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 14,794 वाद निस्तारित कराये गये। वहीं, जिला एवं सत्र न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में कमला नेहरू संस्थान के विधि विभाग के 15 छात्र/छात्राओं ने सक्रिय रूप से भागीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *