untitled 20 copy5 - लोक अदालत में हुआ 39 हजार से अधिक मुकदमों का निस्तारण।

लोक अदालत में हुआ 39 हजार से अधिक मुकदमों का निस्तारण।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

लोक अदालत में हुआ 39 हजार से अधिक मुकदमों का निस्तारण।

untitled 20 copy5 - लोक अदालत में हुआ 39 हजार से अधिक मुकदमों का निस्तारण।

अयोध्या।

अयोध्या जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन हुआ। उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष गौरव कुमार श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत की मूल भावना में लोक कल्याण की भावना समाहित है। सुलह समझौता के दौरान सभी को मान सम्मान के साथ त्वरित न्याय मिले इसका ध्यान रखा जाता है। दोनों पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर आपसी सुलह समझौते के माध्यम से वादों का निस्तारण कराया जाना इसका मुख्य लक्ष्य है।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 39047 मुकदमों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया। प्राधिकरण के सचिव शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि वादों के निस्तारण के फल स्वरूप 11 करोड़ 27 लाख 13 हजार 19 रुपए की समझौता राशि मिली। बैंक रिकवरी से संबंधित 864 मुकदमा निस्तारित करते हुए, 54 करोड़ 86 लाख 86 हजार 45 रुपए वसूल किए गए। संबंधित मजिस्ट्रेट के न्यायालय में 15408 मुकदमे निस्तारित हुए, जिसमें 184735 रुपए जुर्माना वसूला गया।

राजस्व मामलों से संबंधित 22531 मुकदमा का निस्तारण किया गया। आयोजन में वादकारियों के बैठने शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था कराई गई। लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी एम एसीटी सुशील कुमार शशि, एडीजे अशोक कुमार दुबे, एकता सिंह, अभिषेक कुमार बगड़िया, महेंद्र कुमार, प्रेम प्रकाश, अनिल कुमार वर्मा, नूरी अंसार, कुलदीप सिंह, यशपाल सीजेएम भव्या तिवारी तथा समस्त न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *