लॉक डाउन के दौरान रुदौली पुलिस की कार्यवाही।

रुदौली - अयोध्या

PicsArt 06 06 10.31.57 - लॉक डाउन के दौरान रुदौली पुलिस की कार्यवाही।

✍अब्दुल जब्बार, भेलसर

  • कोविड 19 के मद्देनजर बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिग का पालन न करने वालो के विरूद्ध कोतवाली रूदौली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में बिना मास्क के 22 लोगों से जुर्माने के तौर पर 2350 रूपये सम्मन शुल्क वसूला गया।
  • कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि इसके अलावा कस्बा रूदौली में चेकिंग अभियान के दौरान 05 वाहन सीज व 14 वाहनो का चालान किया गया व भूमि विवाद/पुरानी रंजिश के विवादो में 04 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *