लॉकडाउन के 24वें दिन भी अनवरत जारी है भोजन व राशन वितरण कार्यक्रम।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

IMG 20200419 WA0018 - लॉकडाउन के 24वें दिन भी अनवरत जारी है भोजन व राशन वितरण कार्यक्रम।

✍नितेश सिंह, अयोध्या

  • देश में फैली कोरोना महामारी के बीच आज भी जनपद में समाजसेवियों व पत्रकारों के द्वारा नया घाट सरयू किनारे भोजन का वितरण किया गया।
  • अयोध्या के विजय राघव निवास मंदिर निरमोचन चौराहा के महंत राम उजागिर दास द्वारा लाक डाउन के तीसरे दिन से लगातार भोजन व राशन का वितरण करवाया जा रहा है । महंत राम उजागिर दास ने बताया कि भगवान राम की नगरी में उनकी इच्छा है कि कोई भूखा ना रहे उनकी कृपा से ही निरंतर भोजन का वितरण हो रहा है।
  • जरूरतमंद लोगों को मंदिर से राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है । इसमें पत्रकारों का भी सहयोग मिल रहा है।
  • इसी क्रम में उपजा अयोध्या इकाई  के माध्यम से नया घाट राम की पैड़ी  सरयू तट पर जाकर वहां रह रहे लोगों को भोजन का वितरण कराया गया। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता व विवेक वर्मा ने मजबूर लोगों को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया ।
  • भोजन वितरण में उपजा के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी  प्रभाकर यादव  सुनील गुप्ता  श्याम बिहारी  सहित रजत गुप्ता  अरुण  हनुमान गुप्ता  लाला आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *