प्रधानमंत्री के 21 दिन के सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा के 14वें दिन रूदौली क्षेत्र में पुलिस की सख्ती से सन्नाटा पसरा रहा। लॉक डाउन के 14वें दिन कोरोना संक्रमण से बचने व लॉक डाउन का पालन कराने हेतु क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारी कोतवाल विश्वनाथ यादव,वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली,चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी,रविश कुमार,राम चेत यादव,सुधाकर यादव मय पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिए।
सभी पुलिस अधिकारी ने अपने अपने क्षेत्र में लोगों को सख्त हिदायत दी व क्षेत्र में निकलकर माइक से लोगो से बिना ज़रूरत घरों से बाहर न निकलने की अपील की।इस दौरान सड़को पर दिखे लोगों को सख्ती से पूँछ तांछ कर घर से निकलने का सही कारण न बताने वालों को घर वापस किया। दवा का पर्चा व बैंक की पास बुक साथ मे रखने वालों को नही रोका उन्हें सोशल डिस्टेंस से खरीदारी व बैंक से जल्द अपना कार्य निपटाने के लिए कहा।
कुछ लोग बैंक ऑफ इंडिया शाखा रूदौली के सामने सोशल डिस्टेंसिन्ग का उल्लंघन करते नजर आए सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर उनसे सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन कराया। दो पहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट या डबल सवारी मिले उनमें 47 वाहन का इ चालान व 5 वाहन सीज किये गए हैं।