लगभग 20 फीट धंस गई तालाब की धरती, समा गईं मछलियां।
तारुन_अयोध्या।
अयोध्या जिले के विकासखण्ड तारुन पानी से लबालब भरे तालाब के अंदर डेढ़ मीटर व्यास में लगभग 20 फीट गहराई में धरती धंस गई। तालाब की मछलियां उसी में समा गईं। घटना से गांव वासी अचंभित हैं। विकासखंड तारुन के चौहान का पुरवा निवासी रामनरेश चौहान ने बताया कि वह और उनके भाई करमजीत निजी भूमि में तालाब खोदवाकर मछली पालन करते हैं।
शनिवार को तालाब का पानी धीरे-धीरे कम होने लगा, तो ट्यूबवेल चलाकर भरना शुरू किया गया। शनिवार और रविवार को पानी धीरे-धीरे घट रहा था। मंगलवार को देखा तो सारा पानी सूख गया है। तालाब के बीच में डेढ़ मीटर वृत्ताकार में लगभग 20 फीट गहराई में जमीन पूरी तरह धंस गई। मछलियों के साथ सारा पानी उसी में जा रहा था। तालाब में सात किलो मछली के बच्चों को डाल रखा था। इसमें रोहू, नैना, ग्रास, सिल्वर आदि शामिल थीं। यह मामला जानने के लिए गांव के तमाम लोग जुट गए।
नायब तहसीलदार रामखेलावन ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट आने पर जो व्यवस्था होगी, उसी हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More