रौनाही में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के गोरखपुर लखनऊ हाइवे पर हुई डीसीएम गाड़ी से गुटखे की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूट का गुटखा व जर्दा बरामद किया गया है। पकड़ा गया युवक बिहार की कई अन्य लूट में शामिल था।
घटना के खुलासे के लिए रौनाही थाने की दो टीमें तथा एसओजी को लगाया गया था। हाइवे में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से खुलासे में जुटी पुलिस ने घटना में शामिल शहजाद (पुत्र) मंजूर उम्र 32 वर्ष हापुड़ जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास 80 सफेद बोरे मे पैक शिखर पान मसाला तथा 29 सफेद बोरे में पैक जर्दा बरामद किया है। जिसकी कीमत 20 लाख रूपये है। डीसीएम गाड़ी भी बरामद की गई है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिहार में इस प्रकार की अन्य घटनाएं कर चुका है। इस पर हापुड़ जिले में तीन अन्य मुकदमें दर्ज है।