रोड शो से पहले श्रीरामलला का दर्शन करेंगे पीएम मोदी, VIP गेट पर हुई सजावट
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या दौरे रहेंगे। इस दौरान वह श्रीरामलला का दर्शन-पूजन करेंगे और उसके बाद रोड शो करेंगे। पीएम मोदी महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट से सीधे रामजन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे, इसको लेकर परिसर स्थित वीआईपी गेट के मुख्य मार्ग को फूलों से सजाया गया हैं। जबकि दर्शन-पूजन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, अधिकारियों को तैनाती की गई है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए जनता से समर्थन मागेंगे।