रोडवेज बस से सफर हुआ महंगा,हर किलोमीटर के देने होंगे 25 पैसे एक्स्ट्रा।

लखनऊ

यूपी में रोडवेज बस से सफर हुआ महंगा,हर किलोमीटर के देने होंगे 25 पैसे एक्स्ट्रा।

1675705327825 - रोडवेज बस से सफर हुआ महंगा,हर किलोमीटर के देने होंगे 25 पैसे एक्स्ट्रा।

लखनऊ ।

यूपी के लोगों के लिए बड़ी खबर है। परिवहन निगम ने रोडवेज की बसों के किराए में 25 पैसे की बढ़ोतरी की है। इसके बाद से साधारण बस का किराया 1 रुपए 30 पैसे प्रति किमी प्रति व्यक्ति के हिसाब से होगा। इस हिसाब से अगर लखनऊ से कानपुर तक की बात करें तो 96 किलोमीटर सफर के 140 रुपए देने होंगे। इससे पहले 116 रुपए किराया था। अभी तक 1.05 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से यात्रियों से लिया जाता था।     नई दरें सोमवार रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएंगी। राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल वेंकटेश्वर लू ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है। लगभग एक सप्‍ताह पहले राज्‍य परिवहन निगम प्राधिकरण की बैठक में इस प्रस्‍ताव पर मुहर लगी थी। उसके अलावा लखनऊ में आटो का किराया भी बढ़ा दिया गया है।   इसके अलावा तीन हाईवे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और मेरठ हाईवे पर निजी बसों के परमिट पर रोक लगा दी गई है। करीब 3 साल बाद बसों का किराया बढ़ा है।  परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह का कहना है कि पिछले दिनों मंत्री के साथ बैठक में इसको लेकर चर्चा हो चुकी हुई थी। परिवहन विभाग को पिछले एक साल में 210 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। उसके बाद यह फैसला लिया गया है। अगर, रेट नहीं बढ़ाया, तो यह घाटा 250 करोड़ रुपए तक बढ़ जाता है। प्रतिदिन 17 लाख लोग बस में सफर करते है। रोडवेज के पास 11200 बसें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *