रेलवे स्टेशन पर बनेगा जीआरपी थाना, बढांए जाएंगे सुरक्षा मानक।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अलावा अयोध्या के प्रमुख पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था सुदढ़ करने और श्रीरामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर कवायद तेज कर दी गई हैं। मंगलवार को जनपद पहुंचे लखनऊ मंडल रेलवे के एडीजी जय नारायण सिंह ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के मानकों को परखा। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के मानकों की सतत निगरानी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाने बनाए जाने के संकेत दिए हैं।
एडीजी रेलवे जय नारायण सिंह ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने वाली है। इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस के बीच समन्वय बनाकर सुरक्षा योजना बनाई जा रही है। स्टेशन पर गाडियों में लगातार चेकिंग की जाए साथ ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए। अयोध्या के रेलवे स्टेशन की वृृहद विस्तार योजना है, आने वाले समय में प्लेटफार्म की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
एडीजी ने कहा कि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर एक जीआरपी का थाना बनाए जाने की योजना है, साथ ही पुलिस कर्मियों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा।